4GB और 6GB रैम के साथ लांच हुए ये शानदार एंड्रायड स्मार्टफोन्स

  • 4GB और 6GB रैम के साथ लांच हुए ये शानदार एंड्रायड स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, June 27, 2016-11:36 AM

जालंधरः ज्यादा डाटा स्टोर होने या फिर मल्टीटैब में ब्राजिंग करने से स्मार्टफोन्स में अक्सर हैंग होने की समस्या आती है। जिसके कारण कई बार हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन स्मार्टफोन्स में कम क्षमता वाली रैम लगी होती है। जिस फोन में अच्छी और पावरफुल रैम होती है उसमें हैंग होने की समस्या नहीं आती है। यदि आप भी ऐसा ही स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जिसमें कभी हैंग होने की समस्या नहीं आए तो आज हम आपको ऐसे टॉप 10 बेस्ट एंड्रायड स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहें है जिनमें 4GB रैम लगी हुए है। इन स्मार्टफोन्स में हैंग होने की समस्या नहीं आती और यह फास्ट काम करते हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे मेंः-

Samsung Galaxy S7 Edge

सैमसंग गैलेक्सी S7 एज में 5.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि 2K रेजोल्यूशन के साथ आपको मिल रही हैं। स्मार्टफोन में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर दिया गया है, यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है और 4GB रैम दिया गया है। साथ ही इसमें 32GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज ऑप्शन है जिसे आप 128GB तक बढ़ा सकते है।गैलेक्सी S7 एज में 3600mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।

LG G5

हाल ही में MWC 2016 के दौरान पेश हुए G5 स्मार्टफोन में 5.3 इंच की क्वाड HD IPS क्वांटम डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में आपको 4GB की LPDDR4 रैम दी गई है, स्मार्टफोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।

OnePlus 3

एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ऑक्सीजन OS पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की ऑप्टिक AMOLED फुल HD डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन क्वाड-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस है।इसमें एड्रेनो 530 GPU भी दिया गया है। साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 3000mAh की बैटरी एक साथ पेश किया गया है।

Xiaomi Mi 5

अगर Xiaomi Mi 5 के फीचर्स की बात की जाएं तो इसमें 5.15-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, अड्रेनो 530 GPU और 3GB रैम से लैस है। फोन का साइज़ 144.5x69.2x7.25mm और वजन 129 ग्राम है। क्विक चार्जिंग फीचर से लैस इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy Note 5

अगर सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.7-इंच की QHD डिसप्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। फ़ोन में एक्सीनोस 7 ओक्टा प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गई है। स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 16MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें आपको 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है। 

Samsung Galaxy S6

सैमसंग गैलेक्सी S6 स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बहुत ही शानदार है। सैमसंग गैलेक्सी S6 में 5.1-इंच की सुपर AMOLED QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन सैमसंग के एक्सनोस 7420 चिपसेट और 3GB रैम से लैस है। यह स्मार्टफोन 32GB, 64GB और 128GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में मौजूद है। साथ ही इसमें 16 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है। यह स्मार्टफोन 2550mAh की बैटरी से लैस है।

LG Nexus 5X 16GB

इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की 1080p IPS डिस्प्ले मौजूद है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 16GB और 32GB के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 808 चिपसेट, 2GB रैम और 12.3 MP का रियर कैमरा दिया गया है।

Moto X Force

मोटोरोला ने भारत में अपना कभी न टूटने वाली शटरप्रूफ डिस्प्ले से स्मार्टफोन मोटो X फ़ोर्स को दो वैरिएंट्स में लांच किया है। इस स्मार्टफोन में 5.4-इंच की QHD 1440x2560 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले “Shatterproof” है जिसे तोडा नहीं जा सकता है। वाटर-रिपेलेंट नैनो कोटिंग के साथ आए इस स्मार्टफोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB की LPDDR4 रैम मिल रही है। स्मार्टफोन में 3760mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।

OnePlus 2

OnePlus 2में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (1920x1080p) रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। इसके साथ ही इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम भी दी गई है। फिलहाल ये फोन डिस्काउंट प्राइस के साथ उपलब्ध है। अगर आप कम बजट में स्मार्टफोन लेने बाज़ार जाते है तो ये फोन उनमें से एक होगा।

HTC One A9

वन A9 को HTC ने कुछ दिनों पहले भारतीय बाजार में लांच किया था।यह स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट, 64 बिट्स का ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस है। इसके अलावा इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है।


Latest News