सेलकॉन ने लांच किया कम कीमत में एंड्रॉयड स्मार्टफोन

  • सेलकॉन ने लांच किया कम कीमत में एंड्रॉयड स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, August 18, 2016-12:21 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेलकॉन ने भारत में बेहद ही कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन लांच किया है। सेलकॉन मिलेनिया यूफील नाम से लांच हुए इस स्मार्टफोन की कीमत 3,299 रुपए है

 

यह डुअल-सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसके ऊपर 2.5डी ड्रेगन ट्रेगन ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। नए सेलकॉन स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रैडट्रम एससी7731सी प्रोसेसर के साथ 1 GB रैम दिया गया है। 

 

हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का रियर ऑटोफोकस कैमरा मौजूद है। सेलकॉन मिलेनिया यूफील के फ्रंट कैमरे का सेंसर 3.2 MP का है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 3G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। इसमें यूज़र एक रेगुलर सिम और एक माइक्रो-सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे। मिलेनिया यूफील को पावर देने के लिए मौजूद है 2000 MAh की बैटरी। इसके बारे में 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। 


Latest News