विश्व भर के फेसबुक यूजर्स के लिए लांच हुआ यह फीचर

  • विश्व भर के फेसबुक यूजर्स के लिए लांच हुआ यह फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, February 25, 2016-10:33 AM

जालंधरः लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने रिएक्शन्स फीचर को विश्व भर में लांच कर दिया है। इस फीचर के जरिए फेसबुक यूजर्स पोस्ट्स, फोटो और विडियो पर Like के अलावा 5 अलग रिएक्शंस के जरिए रिएक्शन दे सकेंगे। 

फेसबुक ने लाइक के एक्सटेंशन के रूप में 6 नए रिएक्शन बटंस को शामिल किया है। हालांकि खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें ​डिसलाइक नहीं है। हां एंग्री बटन जरूर है। जहां आप अपने गुस्सा का प्रदर्शन कर सकते हैं। इन रिएक्शन वाले इमोजी के बारे में भी फेसबुक ने पहले ही जानकारी दी थी। इसमें लाइक बटन में सेे​5 इमोजी जिनमें लव, हाहा, वॉव, सैड और एंग्री शामिल हैं।

फेसबुक ने अलग ब्लॉग पोस्ट में कहा है, 'हम शुरू में रिऐक्शन को Like की तरह ही इस्तेमाल करेंगे और आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए रिऐक्शन के आधार पर तय करेंगे कि आप किस तरह का कॉन्टेंट देखना चाहते हैं।'

 


Latest News