6,700 रुपए सस्ता हुआ HTC का यह स्मार्टफोन

  • 6,700 रुपए सस्ता हुआ HTC का यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, August 23, 2016-12:17 PM
जालंधरः चार महीने पहले दो नए कलर वेरिएंट्स में लांच हुए एचटीसी 10 की कीमत में कंपनी द्वारा कटौती कर दी गई है। फिलहाल यह कटौती सीमित समय के लिए हुई है और इस का लाभ अमरीका में रहने वाले लोगो को होगा। 
 
 
बता दें कि 699 डॉलर (करीब 47,000 रुपए) में लांच हुए HTC 10 स्मार्टफोन पर कंपनी 100 डॉलर (करीब 6,700 रुपए) का डिस्काउंट दे रही है। अब यह स्मार्टफोन आपको 599 डॉलर (करीब 40,300 रुपए) पर मिलेगा। एचटीसी 10 पर यह छूट फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। अगर ग्राहक वेबसाइट पर डिस्काउंट ना लेना चाहे तो वह जेबीएल नॉइस कैंसलिंग हेडफोन का विकल्प भी चुन सकते हैं। 
 
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एचटीसी 10 में 5.2 इंच क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) सुपर एलसीडी 5 डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की डेनसिटी 564 पीपीआई और कर्व्ड एज गोरिल्ला ग्लास है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 GB रैम और 32GB स्टोरेज है। भारत में इस फोन की 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट पेश नहीं किया गया है। इस फोन में 12 अल्ट्रापिक्सल लेज़र ऑटोफोकस कैमरा, डुअल फोन एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ओआईएस से लैस 5 MP के फ्रंट कैमरे, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, डीएलएनए, जीपीआरएस/ एज, 3G और 4G कनेक्टिविटी व 3000 MAh की बैटरी हैं।

Latest News