एचटीसी ने की VR Headsets के लिए एप स्टोर की घोषणा

  • एचटीसी ने की VR Headsets के लिए एप स्टोर की घोषणा
You Are HereGadgets
Monday, August 8, 2016-11:21 AM

जालंधर : एचटीसी वाइब बैस्ट वीआर हैडसैट है लेकिन अन्य वीआर हैडसैट्स की तरह यह भी आम है। इसलिए एचटीसी वाइब वीआर को अन्य वीआर हैडसैट्स से अलग बनाने के लिए एप स्टोर बनाया है। कम्पनी ने वीआरएलए में वर्चुअल रिएलिटी एप की घोषणा करते हुए इस बारे में बताया। इसका नाम वीवोपोर्ट है और इसमें वह कंटैंट होगा जो Valve और Steam स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

एचटीसी के मुताबिक वाइवपोर्ट वाइव हैडसैट्स, वैब ब्राऊजर्स, पी.सी. एप और मोबाइल एप के रूप में उपलब्ध होगा। प्रैस रिलीज के मुताबिक वीवोपोर्ट स्टोर का ज्यादा ध्यान गेमिंग की तरफ नहीं बल्कि शिक्षा, डिजाइन, आर्ट, सोशल, वीडियो, म्यूजिक, स्पोर्ट्स, हैल्थ, फैशन, ट्रैवल, न्यूज, शाॅपिंग, क्रिएटिव टूल्ज और अन्य क्षेत्रों की तरफ रहेगा। एचटीसी एप स्टोर का 70/30 के रूप में डिवैल्पर्स के लिए रखेगी। इस एप स्टोर में पेड और सब्सक्रिप्शन के अलावा स्टैंडर्ड पे-टू-डाऊनलोड माॅडल का भी प्रयोग होगा।


Latest News