13 MP कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच हुए Meizu U10, U20 स्मार्टफोन

  • 13 MP कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच हुए Meizu U10, U20 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, August 25, 2016-10:10 AM

जालंधरः चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मेजू ने यू सीरीज में दो नए स्मार्टफोन यू10 और यू 20 लांच किया हैं। मेजू यू 10 के 2GB रैम/ 16 GB स्टोरेज की कीमत जहां 999 चीनी युआन (करीब 10,000 रुपए) वहीं 3 GB रैम/ 32 GB स्टोरेज की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 12,090 रुपए) है। मेज़ू यू20 2 GB रैम/ 16 GB स्टोरेज की कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,000 रुपए) और 3 GB रैम/ 32 GB स्टोरेज की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,000 रुपए) है। 

 

स्पेसिफिकेशन की बात की जाएं तो U10 और U20 स्मार्टफोन में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। दोनों फोन 2 GB/3 GB रैम वेरिएंट के साथ 16 GB व 32 GB स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ा सकते हैं। मेजू के इन दोनों स्मार्टफोन में डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 MP रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा है। 

 

कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 4G एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। मेजू U10 और U20 स्मार्टफोन युनओएस पर चलते हैं जिसके ऊपर फ्लाइम यूआई स्किन दी गई है। इन स्मार्टफोन के रियर पर कर्व्ड ग्लास पैनल दिया गया है। दोनों ही फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड हैं। इस फोन को पावर देने का काम करेगी 2760 एमएएच की बैटरी। यह फोन ब्लैक, व्हाइट, शैंपेन गोल्ड व रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

 

मेजू यू20 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू है। इस फोन को पावर देने के लिए 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन भी ब्लैक, व्हाइट, शैंपेन गोल्ड व रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। मेज़ू यू10 स्मार्टफोन चीन में बिक्री के लिए 18 सितंबर से जबकि मेज़ू यू20 फोन 28 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


Latest News