विंडोज, iOS और एंड्रॉयड पर कार्य करेगा माइक्रोसॉफ्ट का यह बैंड

  • विंडोज, iOS और एंड्रॉयड पर कार्य करेगा माइक्रोसॉफ्ट का यह बैंड
You Are HereGadgets
Thursday, October 8, 2015-11:06 AM

जालंधरः सैन फ्रांसिस्को में इवेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने फिटनेस और हेल्थ जैसे खास फीचर से लैस स्मार्टबैंड 2 लांच किया है। माइक्रोसाॅफ्ट ने इस बैंड को नए डिजाइन में पेश किया है। 

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा पेश किए स्मार्टबैंड में कर्व्ड ओएलईडी डिसप्ले दिया गया है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला 3 से कोटेड है। माइक्रोसाॅफ्ट स्मार्टबैंड 2 में कोर्टाना सपोर्ट मौजूद है जिसके द्वारा आप वाॅयस कमांड का उपयोग भी कर सकते हैं। इसमे हेल्थ एप्प का भी अपडेट दिया गया है जो कि आपके हेल्थ और फिटनेस डाटा को आपकी सुविधा के लिए शेड्यूल भी करता है। 
 
यह बैंड जीपीएस, यूवी मोनिटर, बैरोमीटर, स्लीप ट्रैकर, कैलोरी ट्रैकर और नोटिफिकेशंस सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। साथ ही इसमें वी2ओ मैक्स सपोर्ट दिया गया है जो कि आपके शरीर में मौजूद आॅक्सीजन के अधिकतम वाॅल्यूम को ट्रैक करने मेें सक्षम है। माइक्रोसाॅफ्ट बैंड विंडोज, आईओएस और एंड्रॉयड के साथ कार्य करने में सक्षम है। इसके अलावा यह कई एप्लिकेशन जैसे ट्विटर, फेसबुक, उबेर, रनकीपर, माइफिटनैसपल और कई अन्य को भी सपोर्ट करती है।
 
 
 
 
 

Latest News