2,000 रुपए कम हुई इस स्मार्टफोन की कीमत

  • 2,000 रुपए कम हुई इस स्मार्टफोन की कीमत
You Are HereGadgets
Tuesday, February 9, 2016-3:59 PM

जालंधरः चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस द्वारा हाल ही लांच किए गए नए फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 2 की कीमत में कटौती की गई है इस फोन की नई कीमत 349 डॉलर कर दी गई है। पहले इसके 64GB मॉडल की कीमत 389 डॉलर थी। उम्मीद है कि कंपनी इस नई कीमत में कटौती को जल्द भारत के लिए भी लागू करेगी। 

भारत में OnePlus 2 के 16 GB मॉडल की कीमत 22,999 रुपए और 64 GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपए है। OnePlus 2 का डिस्प्ले भी 5.5 इंच ही है, जिसमें LCD टचस्क्रीन है साथ 1080x1920 पिक्सल्स रेजोल्यूशन है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दिया गया है। ऑक्सीजेन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) वनप्लस पर काम करता है।

कंपनी ने दावा किया है कि ‘OnePlus 2’ फोन का फिंगरप्रिंट-स्कैनर आईफोन टच से भी बेहतर है जिसमें आप पांच फिंगरप्रिंट-स्कैनर एक बार में सेव कर सकते है। यह आपको बेहद नया एक्सपीरियंस देगा। इसकी रैम काफी दमदार 4GB है। इसके कैमरे को लेकर जो बड़ा दावा कंपनी ने किया है वह ये कि इस फोन से खींची गई फोटोज की क्वालिटी 50 MP कैमरा जितनी होगी। इसका रियर कैमरा 13 MP है और फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 MP है। ये फोन हर मामले में इस साल का किलर स्मार्टफोन है। इसमें इनबिल्ड कैमरा एप्प है जो फोटोज को बेहतर बनाता है।

 


Latest News