इस कंपनी ने किया दुनिया की सबसे बड़ी हार्ड ड्राइव का खुलासा

  • इस कंपनी ने किया दुनिया की सबसे बड़ी हार्ड ड्राइव का खुलासा
You Are HereGadgets
Friday, August 12, 2016-3:51 PM

जालंधर - कंप्यूटर हार्डडिस्क निर्माता कंपनी Seagate ने कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में एक कांफ्रेंस के दौरान नई 60TB सीरियल अटैच्ड SCSI (SAS) SSD और 8TB Nytro XP7200 NVMe SSD ड्राइव का खुलासा किया है। इससे पहले सैमसंग की 15.36TB क्षमता वाली SSD बाजार में मौजूद है। 
Seagate’s 60TB SSD -
इस ड्राइव को 3.5-इंच HDD फॉर्म फैक्टर के तहत बनाया गया है। यह ड्राइव 12,000 मूवीज और 400 मिलियन इमेजेज का रिकार्ड रखने की क्षमता रखती है। 
Seagate 8TB Nytro XP7200 NVMe SSD -
इस ड्राइव को हाई-परफॉरमेंस कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस देने के लिए खास तौर पर बनाया गया है। इसे कंपनी ने PCIe इंटरफेस तकनीक के तहत बनाया है ताकि यह हाई-स्पीड डाटा ट्रांसफर कर सके। उम्मीद की जा रही है कि इन्हें बाजार में बिक्री के लिए अगले साल से उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News