जेलिफ़िश की देख-भाल करने में मदद करेगी यह नई तकनीक

  • जेलिफ़िश की देख-भाल करने में मदद करेगी यह नई तकनीक
You Are HereGadgets
Friday, December 4, 2015-5:24 PM

जालंधर: आपने कई तरह के एक्वेरियम देखे होंगे जो मछलीयों को घर रखने में मदद करते है लेकिन आप जानते है कि जेलिफ़िश को घर में रखना मुशकिल है, इसी बात पर ध्यान देते हुए एक ऐसा एक्वेरियम बनाया गया है जिससे आप जेलिफ़िश को भी घर में रख सकते है।

आम तौर पर जेलिफ़िश को घर में रखना असम्भव है क्युकि तापमान में जरा सा परिवर्तन होने के कारण यह मर जाती है, लेकिन Jellyfish Art swears का सिलिंडर जेलिफ़िश को जीवित रहने में सहायता प्रदान करता है। 

इसमे फिलटर्स और चारकोल को एड करने के साथ कलरफुल LED लाइट्स लगाई गई है जैसी मरीन पार्क्स में देखने को मिलती है। इसके साथ इसमे एयर पंप दिया गया है जो पानी को गर्म किए बिना ऑक्सीजनेट करता है। उम्मीद की जा रही है कि फ़रवरी 2016 को इसकी शिपिंग शुरू कर दी जाएगा और इसके वाउचर पैकेज में तीन मून जेलिफ़िश भी दी जाएगी। 


Latest News