Auto Expo 2016: TVS ने शो किए दो नए बाइक्स और एक स्कूटर

  • Auto Expo 2016: TVS ने शो किए दो नए बाइक्स और एक स्कूटर
You Are HereGadgets
Saturday, February 6, 2016-4:37 PM

जालंधर: TVS मोटर कंपनी लिमिटेड ने ऑटो एक्सपो 2016 में हाइ-एंड टू-व्हीलर सेग्मेंट के तीन मॉडल शो किए हैं। TVS ने सबसे पहले अपनी रेसिंग बाइक अकूला (Akula) को पेश किया है जिसमें 300 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 6 स्पीड गीयरबॉक्स से लैस है।

कंपनी के दूसरे बाइक की बात की जाए तो इसका नाम TVS X21 रखा गया है जो एक कॉन्‍सेप्‍ट रेसर बाइक है। यह हाल ही में लॉन्च की गई टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 का रेसिंग वर्जन है। इसके इंजन की बात की जाए तो इसमें 212.2 सीसी का 4 वॉल्‍व फ्यूल इंजेक्टेड पॉवर ट्रेन इेजन शामिल है। इसके साथ इसमें ट्वीन ऑयल कूलर्स दिए गए हैं जो इंजन को अधिक कैपेबल बनाते है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और मोनो शॉक गैस फील्ड रीयस सस्पेंशन लगाए गए हैं।

TVS ने एक नए स्कूटर एनटॉक 210 को भी पेश किया है जो एक स्कूटर होने पर भी बाइक का मज़ा देता है। यह एक क्रॉसओवर टू-व्हीलर है, कंपनी ने इसे कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में शोकेस किया गया है। इसमें 212.5 सीसी का पावरट्रेन इंजन लगाया गया है। इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है।


Latest News