फेसबुक पर 27 करोड़ अकाउंट्स हैं फर्जी, कंपनी ने स्वीकारा

  • फेसबुक पर 27 करोड़ अकाउंट्स हैं फर्जी, कंपनी ने स्वीकारा
You Are HereGadgets
Sunday, November 5, 2017-2:57 PM

जालंधर- दिग्गज सोशल साइट फेसबुक को पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है वहीं अब कंपनी ने स्वीकार किया है कि उसके प्लेटफार्म पर 27 करोड़ खाते फर्जी या नकली हैं। फेसबुक इससे पहले साल 2016 के अमरीकी चुनाव में रूस के दखल के संबंध में अपनी भूमिका को लेकर फेसबुक पहले ही जांच के घेरे में है।

 

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में बताया गया है कि सोशल मीडिया दिग्गज ने इस हफ्ते अपनी तिमाही आय के आंकड़े जारी किए थे और इसके साथ ही यह खुलासा भी किया था कि उसने जितना अनुमान लगाया था, उससे दसों लाख गुना ज्यादा फर्जी या नकली खाते हैं।

 

इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, फेसबुक ने सांसदों को यह बताने की योजना बनाई थी कि 12.6 करोड़ प्रयोक्ताओं ने रूसी ऑपरेटरों द्वारा उत्पादित और वितरित सामग्री देखी होगी. यह कंपनी द्वारा पहले बताए गए आंकड़ों से कई गुना अधिक है। 


Latest News