भारत में पेश हुआ ACER का नया लैपटॉप Predator helios 300

  • भारत में पेश हुआ ACER का नया लैपटॉप Predator helios 300
You Are HereGadgets
Saturday, August 19, 2017-12:17 PM

जालंधरः ताइवान की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी-एसर ने अपना नया गेमिंग लैपटॉप 'प्रीडेटर हेलियोस 300' को भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 1,29,999 रुपए रखी है और यह फ्लिपकार्ट पर शुक्रवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह लैपटॉप बाजार में 16GB RAM के साथ उपलब्ध है, जिसे 32GB तक अपग्रेड किया जा सकता है। इसके साथ 256GB का एसएटीए सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी) और 1 जीबी का एचडीडी स्टोरेज इस लैपटॉप में उपलब्ध है। इस लैपटॉप के दो वेरिएंट में उच्च क्षमता के लिए ओवरक्लॉकेबल एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1060 और 1050टीआई जीपीयू ग्राफिक कार्ड के साथ 7 जनरेशन का इंटेल कोर i7 (7700एचक्यू) और i5 प्रोसेसर (7300HQ) लगाया गया है।

Acer Predator Helios 300 Gaming Laptop Launched in India Starting Rs. 1,29,999

लुक और डिज़ाइन के मामले में यह लैपटॉप बहुत ही खूबसूरत और अपीलिंग है, मैट ब्लैक चेसिस, रेड एसेंट्स और रेड बैकलिट की वर्ड के साथ आता है। इसमें 15.6inch. का फुल एचडी डिस्प्ले है। अधिक समय तक काम करने पर इस डिवाइस को गर्म होने से बचाने के लिए इसमें एयरोब्लेड 3डी फैन लगाया गया है।

इस डिवाइस में 'प्रीडेटरसेंस' सॉफ्टवेयर है, जो सिस्टम के सभी जानकारियां रियल टाइम में प्रदान करता है ताकि गेमर्स अपने सिस्टम पर पूर्ण नियंत्रण रख सकें। गेमिंग का भरपूर मज़ा देने के लिए 'प्रीडेटर हेलियोस 300' में डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम और एसर ट्रहॉमनी टेक्नॉलजी का प्रयोग किया गया है ताकि गेमिंग के दौरान आप बेहतरीन आवाज़ का लुत्फ़ उठा सके। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB 3.1 टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट, जो यूएसबी 2.0 पोर्ट और एचडीएमआई 2.0 पोर्ट मौजूद है।


Latest News