iPhone 8 में Siri को एक्टिवेट करना होगा और भी अासान!

  • iPhone 8 में Siri को एक्टिवेट करना होगा और भी अासान!
You Are HereGadgets
Tuesday, September 5, 2017-4:06 PM

जालंधर- 12 सितम्बर को एप्पल अपना नया स्मार्टफोन iPhone 8 लांच करने जा रहा है। लांच होने वाले इस नए फोन के बारे में अभी तक कई लीक सामने अा चुके है। वहीं अब इसके बारे में एक एक नई लीक सामने अाई है जिसमें ये बताया गया है कि एप्पल यूजर्स के लिए iPhone 8 में सिरी को एक्टिवेट करना और भी आसान होगा।


एप्पल iPhone 8 में स्लीप/वॉक बटन से सिरी एक्टिवेट करने का आॅप्शन उपलब्ध होगा। यूजर्स को सिरी एक्टिवेट करने के लिए केवल Sleep/Wake बटन को होल्ड करना होगा। इसके लिए वॉयस कमांड “Hey Siri” की आवश्यकता नहीं होगी। 

 

बता दें कि इससे पहले सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एप्पल आने वाले प्रोडक्ट में कुछ बदलाव कर सकता है तो ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि सिरी एक्टिवेशन में भी बदलाव देखने को मिले। हालांकि आॅफिशियल तौर पर अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। इसके लिए iPhone 8 के लांच का इंतजार करना होगा।


Latest News