BSNL ने अपने यूजर्स के लिए पेश किए नए प्लान्स, जानिए क्यों है खास

  • BSNL ने अपने यूजर्स के लिए पेश किए नए प्लान्स, जानिए क्यों है खास
You Are HereGadgets
Tuesday, September 5, 2017-4:16 PM

जालंधरः सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। ये रेट कटर प्लान हैं लेकिन इनके जरिए डिस्काउंट कीमत के साथ वॉयस कॉल का ऑफर मिलेगा ।

 

9 रुपए का प्लानः

9 रुपए वाले प्लान लेने वाले ग्राहकों के लिए ऑन नेट कॉल 15 पैसे/मिनट और ऑफ नेट कॉल 35 पैसे/मिनट की दर से होगी। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की होगी, 8 रुपए वाले प्लान लेने वाले ग्राहकों को यही सुविधा मिलेगी लेकिन 30 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी।

 

429 रुपए का प्लानः

इस प्लान में कंपनी अापको अनलिमिटेड वॉयस और 1 जीबी डेटा दे रही है। बीएसएनएल का यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। इसकी वैधता 90 दिनों की है। इसके अलावा 90 दिनों तक 90 जीबी डेटा (1 जीबी प्रतिदिन) का ऑफर है जो केरल सर्किल के अलावा देशभर में मिलेगा।

 

रिपोर्ट के मुताबिक इसमें ''वॉयस और डेटा प्लान 429 रुपए में उपलब्ध है, यानी हर महीने आपको 143 रुपए प्रति महीने की प्रभावी कीमत होगी। बाज़ार में मौज़ूद यह अभी तक का सबसे किफ़ायती प्लान है।''


Latest News