एयरटेल ने की लावा से साझेदारी, जल्द पेश करेगी कम कीमत में 4जी स्मार्टफोन

  • एयरटेल ने की लावा से साझेदारी, जल्द पेश करेगी कम कीमत में 4जी स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, October 26, 2017-10:46 AM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलिकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में अभी मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी कार्बन के साथ साझेदारी कर भारत में कार्बन A40 Indian phone पेश किया था। वहीं, अब खबर है कि कंपनी एक और स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है, जिसके लिए कंपनी ने लावा के साथ साझेदारी की है। 

 

कहा जा रहा है कि कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले दूसरे स्मार्टफोन की कीमत 1,699 रुपए होगी। Karbonn A40 Indian की तरह ही लावा फोन के साथ डाटा, वॉयस और कई बेनिफिट्स दिए जाएंगे। फोन एंड्रायड सिस्टम पर कार्य करेगा। वहीं, इस फोन में 4.5-इंच या 5-इंच का डिसप्ले दिया जा सकता है। 

 

रिर्पोट के मुताबिक, लो-कोस्ट स्मार्टफोन को पेश करने की होड़ में दूसरी कंपनियां भी एक के बाद एक अपने फोन पेश कर रही हैं। इस लिस्ट में बीएसएनएल, वोडाफोन व माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियां शामिल है। 


Latest News