Honor ने अपने इस शानदार स्मार्टफोन के लिए जारी किया एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट

  • Honor ने अपने इस शानदार स्मार्टफोन के लिए जारी किया एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट
You Are HereGadgets
Wednesday, May 2, 2018-10:17 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने अपने 7X स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जारी कर दिया है। इस लेटेस्ट अपडेट को EMUI 8.0 के साथ यूएस में पेश किया है। वहीं, कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए भी नए सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी करने के लिए प्लानिंग कर रही है। इस अपडेट में कई सारें नए फीचर्स की सुविधा दी गई है। इसमें 60 नई इमोजी, नोटिफिकेशन डॉट्स और साथ ही , एप्स के लिए वाइज-gamut कलर, स्नूजिंग के लिए इंडिविजुअल नोटिफिकेशन दी गई है। साथ ही इस अपडेट में यूजर्स को डेप्टिव आइकंस, कीबोर्ड नेवीगेशन अपडेट मिलेंगे। 

 

Honor 7X के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5.93 इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले (2160 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB,64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  16MP, 2MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,340mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट (EMUI 5.1 पर आधारित)
कनैक्टिविटी  डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS

 

Honor 7X स्मार्टफोन की खासियतः

 

इस स्मार्टफोन की खासियत इसका डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो अलग अलग सेंसर्स है। इसकी मदद से आप बैकग्राउंड को blur कर portrait फोटो शूट कर सकते है। वहीं, दूसरे में ‘मोशन पिक्चर’ मोड शामिल है, जो iPhones पर ‘लाइव फोटो’ जैसा है। 


Latest News