Nokia के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड 8.1 Oreo अपडेट

  • Nokia के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड 8.1 Oreo अपडेट
You Are HereGadgets
Wednesday, February 14, 2018-12:36 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 के लिए एंड्रॉयड 8.1 Oreo अपडेट को जारी कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने Nokia 8 के लिए इस अपडेट की बीटा वर्जन में टेस्टिंग शुरू की थी और अब इसका अंतिम बिल्ड रोल आउट कर दिया गया है। यह अपडेट केवल 1.6 जीबी के अंदर आता है और इसका बिल्ड नंबर V4.84A है। 

 

लेटेस्ट ओरियो अपडेट में सुरक्षित ब्राउज़िंग, ब्लूटूथ डिवाइस के लिए बैटरी इंडिकेटर, बेहतर सूचनाएं, फिंगरप्रिंट प्रबंधन और वाई-फाई स्पीड लेबल जैसै फीचर्स शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, ये अपडेट एंड्रॉइड 8.0 में मौजूद कुछ बग को भी फिक्स करेगा। 

 

एचएमडी ग्लोबल ने पहले ही घोषणा की है कि सभी नोकिया स्मार्टफोन्स को कम से कम दो साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा। कंपनी अपने स्मार्टफ़ोन के लिए नवीनतम एंड्रॉयड अपडेट और मासिक सिक्योरिटी अपडेट जारी करने के मामले में भी अनुकूल रही है।


 


Latest News