सामने आया iPhone 8 Plus के फटने का नया मामला, एप्पल ने शुरू की जांच

  • सामने आया iPhone 8 Plus के फटने का नया मामला, एप्पल ने शुरू की जांच
You Are HereGadgets
Friday, October 6, 2017-7:14 PM

जालंधर- कुछ दिनों पहले ही iPhone 8 Plus के चार्जिंग दौरान हार्डवेयर खुल जाने की खबर सामने अाई थी। वही अब एक एेसी ही घटना चीन में हुई है। चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वहां iPhone 8 Plus की बैटरी फूलने की वजह से यह फट गया है।


चीनी अखबार में बताया गया कि लियो नाम के एक यूजर ने iPhone 8 Plus खरीदा और 5 अक्टूबर को ये फोन फट गया। इसके अलावा यह भी बताया गया कि लियो ने यह स्मार्टफोन को एक ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदा था।

 

वहीं यूजर ने कुछ तस्वीरें भी क्लिक की हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे iPhone 8 Plus सिम कार्ड  ट्रे की तरफ से खुलकर अलग हो गया है और इस तस्वीर में स्मार्टफोन के अंदर के पार्ट्स भी दिख रहे हैं।

 

बता दें कि इस मामले पर एप्पल के प्रवक्ता ने कहा है कि वो इस पर कोई बयान नहीं दे सकते हैं, लेकिन इस घटना की जांच की जा रही है।
 


Latest News