गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हुई Google Assistant app

  • गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हुई Google Assistant app
You Are HereGadgets
Friday, October 6, 2017-7:07 PM

जालंधर- अाखिरकार गूगल ने अपनी असिस्टेंट एप्प को प्ले स्टोर पर लिस्ट कर दिया है और यूजर्स इस एप्प को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। वहीं कंपनी ने इस एप्प को पिछले साल लांच किया था परन्तु तब इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता था। 


PunjabKesari

 

गूगल असिस्टेंट एप्प

गूगल असिस्टेंट की मदद से आप फोन को वॉयस में कोई भी आॅर्डर दे सकते हैं, जैसे कॉलिंग मॉम, सेट अलार्म या कैलेंडर, रिमाइंडर सेट करना या सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा ओपन करना आदि। वहीं आप असिस्टेंट को यूट्यूब पर म्यूजिक प्ले करने के लिए बोलने के अलावा डायरेक्शन पता कर सकते हैं। 

 

बता दें कि पिछले दिनों गूगल असिस्टेंट को एप्पल के लिए भी मुहैया करा दिया गया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्राइड वर्जन वाले गूगल असिस्टेंट की अपेक्षा iOS के लिए गूगल असिस्टेंट काफी हद तक लिमिटेड है।
 


Latest News