एप्पल आईफोन 6s, 6s प्लस, आईफोन 7 और 7 प्लस की कीमतों में हुई बड़ी कटौती

  • एप्पल आईफोन 6s, 6s प्लस, आईफोन 7 और 7 प्लस की कीमतों में हुई बड़ी कटौती
You Are HereGadgets
Wednesday, September 13, 2017-4:36 PM

जालंधरः अमरीकी टैक्नोलॉजी कम्पनी एप्पल ने मंगलवार को करीब एक साल बाद US में स्थित न्यू स्टीव जॉब्स थियेटर में हुए इवेंट में आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस लांच कर दिया है। साथ ही कंपनी ने आईफोन की दसवीं एनिवर्सिरी के अवसर पर एक नया 'आईफोन X' भी पेश किया है। इस लांच के साथ ही कंपनी की तरफ से अब आधिकारिक रूप से पुराने आईफोन की कीमतों में कटौती कर दी गई है।


 
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने आईफोन 6s, आईफोन 6s प्लस, आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की कीमतों को कम किया है। हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर डिस्काउंट के साथ इनकी कीमत अलग-अलग है, इसलिए हम सुझाव देंगे कि एप्पल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.apple.com/in/ पर इनकी कीमत देखने से पहले इन वेबसाइट पर आप एक बार विजिट कर लें।  
 


आईफोसेन 6s -

आईफोन 6s की बात करें तो इस स्मार्टफोन का 32GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में पहले 46,900 और 55,900 रूपए में उपलब्ध था लेकिन अब प्राइस कट के बाद इसका 32GB वेरिएंट 40,000 रूपए और 128GB वेरिएंट 49,000 रूपए में उपलब्ध है।

 

iPhone 8 Launched: Apple Slashed iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus Prices in India

 
आईफोन 6s प्लस -

आईफोन 6s प्लस की बात करें तो इसका 32GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में बिक्री के लिए 56,100 रूपए और 65,000 रूपए में उपलब्ध था लेकिन अब यह प्राइस कट के बाद 49,000 और 58,000 रूपए में उपलब्ध है।

iPhone 8 Launched: Apple Slashed iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus Prices in India

 

आईफोन 7 -

एपल इंडिया वेबसाइट के मुताबिक पिछले साल लांच हुए आईफोन 7 स्मार्टफोन का 32GB स्टोरेज वेरिएंट पहले 56,200 रूपए जबकि 128GB वेरिएंट 65,200 में उपलब्ध था। लेकिन इनकी कीमतों में कटौती होने के बाद, अब इसका 32GB वेरिएंट 49,000 रूपए और 128GB वेरिएंट 58,000 रूपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

iPhone 8 Launched: Apple Slashed iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus Prices in India


आईफोन 7 प्लस -

आईफोन 7 प्लस का 32GB वेरिएंट पहले 67,300 रूपए में उपलब्ध था जोकि अब प्राइस कट के बाद 59,000 रूपए में उपलब्ध है। आईफोन 7 प्लस का 128GB वेरिएंट स्मार्टफोन, जो पहले 76,200 रूपए कीमत में उपलब्ध था वह अब 68,000 रूपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

iPhone 8 Launched: Apple Slashed iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus Prices in India


Latest News