एप्पल अब 2018 में पेश करेगी अपना होमपॉड स्मार्ट स्पीकर

  • एप्पल अब 2018 में पेश करेगी अपना होमपॉड स्मार्ट स्पीकर
You Are HereGadgets
Saturday, November 18, 2017-3:59 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने अपने इस साल लांच होने वाले नए होमपॉड स्मार्ट स्पीकर्स की लांचिंग को अागे बढ़ा दिया है। कंपनी के बताया है कि उसे अपने नए स्मार्ट स्पीकर को लांच करने के लिए अभी थोड़ा और समय चाहिए। जानकारी के मुताबिक एप्पल ने कहा है कि "हम 2018 की शुरुआत में यूएस, यूके और ऑस्ट्रेलिया में इसकी शिपिंग शुरू करेंगे।

 

आपको बता दें कि एप्पल ने इस साल जून महीने में वर्ल्डवाइड डेवलपर सम्मेलन के दौरान होमपॉड की घोषणा की गई थी। कंपनी ने अपने इस डिवाइस को $349 की कीमत में पेश किया था और दिसंबर में इसकी शिपिंग की योजना भी बनाई थी। इसके अलावा कंपनी ने बताया था कि होमपॉड स्मार्ट स्पीकर अमेज़न के अन्य स्मार्ट स्पीकरों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसमें इको, Google होम और सोनोस से समान डिवाइस शामिल हैं।

 

बता दें कि कंपनी के अधिकारी ड्रेक्सल हैमिल्टन ब्रायन व्हाईट ने कहा है कि इस देरी के कारण कंपनी की वित्तीय स्थिति पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा और दिसंबर तिमाही में केवल 10 लाख यूनिट शिपिंग की उम्मीद है।


Latest News