एप्पल ने बनाया नया रीसाइक्लिंग रोबोट, एक घंटे में 200 आईफोन्स को करेगा डिसैम्बल

  • एप्पल ने बनाया नया रीसाइक्लिंग रोबोट, एक घंटे में 200 आईफोन्स को करेगा डिसैम्बल
You Are HereGadgets
Monday, April 23, 2018-10:41 AM

जालंधर : कुछ यूजर्स हर साल अपने आईफोन को बदलते हैं। इस बात पर ध्यान देते हुए अब एप्पल ने तेजी से पुराने आईफोन्स की डिसैम्बलिंग शुरू करने का फैसला किया है। एप्पल ने Daisy नामक नए रीसाइक्लिंग रोबोट को तैयार कर तस्वीरें जारी कर दी हैं जो एक घंटे में 200 आईफोन्स को डिसैम्बल कर उनके पार्ट्स को अलग-अलग कर देता है जिससे उन्हें दोबारा से उपयोग करने में मदद मिलती है। एप्पल ने इस रोबोट को अपने डिसैम्बलिंग रोबोट Liam पर आधारित बनाया है वहीं इसके कुछ पार्ट्स का पुन: उपयोग भी किया गया है। 

PunjabKesari
 

 

9 आईफोन वर्जन्स को कर सकता है डिसैम्बल 
एप्पल ने बताया है कि यह रोबोट आईफोन के 9 वर्जन्स की डिसैम्बलिंग कर सकता है। रोबोट आईफोन के पार्ट्स को रिमूव करता है जिससे उन्हें अलग-अलग कर दोबारा से रीसाइकिल व रीयूज करने में कम्पनी को आसानी होगी। एप्पल के मुताबिक इस रोबोट से कम्पनी महंगे पार्ट्स को आसानी से निकाल लेगी जिन्हें निकालना साधारणत: अन्य रीसाइक्लिंग तकनीकों से सम्भव नहीं है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि एप्पल एक सैन्ट्रली डेंजी रोबोट लगाएगी या सभी लोकेशन्स पर अलग-अलग रोबोट्स भेजे जाएंगे।

PunjabKesari


Latest News