Auto Expo 2018: महिंद्रा ने 'Future of Mobility' E20 NXT से उठाया पर्दा

  • Auto Expo 2018: महिंद्रा ने 'Future of Mobility' E20 NXT से उठाया पर्दा
You Are HereGadgets
Thursday, February 8, 2018-3:41 PM

नई दिल्ली- ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2018 के दूसरे दिन वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी नई कंसेप्ट कार Mahindra stinger से पर्दा उठाया है। वहीं कंपनी ने इस इलैक्ट्रिक कार E20 NXT को पेश करते हुए इसे 'फ्यूचर ऑफ मोबीलिटी' बताया।

 

कंपनी इलैक्ट्रिक कारों की रेंज में E20 NXT से पर्दा उठाकर ऑटोमोबाइल की दुनिया में चहलकदमी बढ़ा दी है। लोगों को इस कार का लुक काफी रोचक लग रहा है। ऑटो एक्सपो 2018 में E20 NXT को व्हाइट रंग में पेश किया गया है।

 

वहीं कंपनी के मुताबिक इसमें ट्रायो यानी नोन लिथियम बैटरी दी गई है जो आसानी से चार्ज होने के साथ ही बेहतर पॉवर बैक अप देगी। बता दें कि पहली नजर में फ्रंट साइड से देखने पर आपको यह सुमो तरह लगेगी, हालांकि यह उससे पूरी तरह अलग है।


Latest News