Belkin ने Unique डिजाइन में लांच किया बूस्ट अप वायरलेस चार्जिंग पैड और स्टैंड

  • Belkin ने Unique डिजाइन में लांच किया बूस्ट अप वायरलेस चार्जिंग पैड और स्टैंड
You Are HereGadgets
Friday, June 1, 2018-3:26 AM

जालंधरः Belkin ने अपने वायरलैस चार्जिंग पैड Boost up को लांच कर दिया है। Belkin मोबाइल उपकरण बनाने वाली नामी कंपनियों में से है। हाल ही में Belkin ने आईफोन X, आईफोन 8और आईफोन 8 प्लस, सैमसंग और QI डिवाइस के लिए 10W तक का वायरलैस चार्जिंग पैड पेश किया है। जोकि अलग -अलग वाट के हिसाब के साथ काम करेगा। 
PunjabKesari
यह पैड आईफोन एक्स, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के लिए 7.5 दूरी ऑप्टिकल चार्जिंग, सैमसंग और QI डिवाइस, एल.जी. और सोनी स्मार्टफोन्स के लिए 9W प्रदान कर सकता है। Belkin Boost up चार्जिंग पैड की कीमत 60 डॉलर तय की गई है। वहीं Belkin ने आईफोन के लिए स्टैंड भी लांच किया है जिसकी कीमत 70 डॉलर बताई जा रही है। यह चार्जिंग पैड तीन कलर्स में उपलब्ध है। इन दोनों डिवाइसों को Belkin Direct और Amazon से खरीदा जा सकता है। 


Latest News