BSNL ने पेश किया फैमिली प्लान, अब एक प्लान में तीन स्मार्टफोन कर सकेंगे इस्तेमाल

  • BSNL ने पेश किया फैमिली प्लान, अब एक प्लान में तीन स्मार्टफोन कर सकेंगे इस्तेमाल
You Are HereGadgets
Saturday, May 26, 2018-1:19 PM

जालंधरः टैलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)  ने अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 1199 रुपए रखी है। इस प्लान में तीन यूजर्स एक साथ अपना मोबाइल इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन पहले इस प्लान में एक मोबाइल कनैक्शन ही जोडा जाता था, लेकिन अब इस प्लान में तीन प्रीपेड कनैक्शन को जोडा जा सकता है। इसलिए कंपनी ने इस पैक को फैमिली प्लान का नाम दिया है। बीएसएनएल का यह प्लान सभी सर्कल के लिए उपलब्ध है।

 

इसके अलावा कंपनी इस प्लान में कंपनी ब्रॉडबैंड कनैक्शन भी दे रही है, जो एमबीपीएस की स्पीड के साथ आता है। वहीं इस प्लान में 30 जीबी डाटा की लिमिट है। 30 जीबी डाटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद यूजर को 2एमबीपीएस की स्पीड से फ्री डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है।इस प्लान में हर रोज यूजर्स को एक जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को ट्यून भी फ्री मिल रही है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक यूजर को बीएसएनएल प्रीपेड नेटवर्क के स्टैंडर्ड रेट के अनुसार भुगतान करना होगा। बता दें कि इस प्लान को चुनने के बाद अापको तीन प्रीपेड कनैक्शन चुनने होंगे जिसे वह इस प्लान से जोड सकते है। 

 

BSNL का कहना है कि एक सिम में मुफ्त ऑनलाइन टीवी सेवा भी दी जाएगी। साथ ही तीनों में से एक सिम में 1 महीने का ऑनलाइन एडुकेशन सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है, जो 12वीं कक्षा तक के यूज़र को ध्यान में रखकर लाया गया है। 


Latest News