BSNL जल्द शुरु करेगी अपनी यह नई सर्विस, जानें डिटेल

  • BSNL जल्द शुरु करेगी अपनी यह नई सर्विस, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Saturday, September 9, 2017-8:12 PM

जालंधर- भारत काफी तेजी से डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ रहा है और पिछले कुछ समय में लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने भी मोबाइल वॉलेट सर्विस शुरू की है। इसी के तहत सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी (बीएसएनएल) ने पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के साथ पार्टनरशिप की है। ये पार्टनरशिप मिलकर मोबाइल वॉलेट ‘SpeedPay’ के लिए है। इस साझेदारी के तहत भारत के दस राज्यों में मोबाइल वॉलेट पेश किया जाएगा। 

 

SpeedPay

BSNL-PNB के ‘SpeedPay’वॉलेट से बिलों का भुगतान और फोन रिचार्ज जैसे काम किए जा सकेंगे। इसके साथ ही वे ऑथोराइज रिटेल आउट (अधिकृत खुदरा बिक्री केंद्रों) से धन निकाल और जमा भी करवा सकेंगे। स्पीडपे के उपयोक्ता इस एप्प से इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल भी कर सकेंगे।

 

इस सर्विस के बारे में कंपनी के अधिकारी मनोज सिन्हा ने कहा कि भारत इस समय 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। इस समझौते के तहत बीएसएनएल पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड व उत्तराखंड में स्पीडपे की सेवाओं का विस्तार करेगी।


Latest News