कैनन ने लांच किया डिजिटल कैमरा पावरशॉट G9 X Mark II

  • कैनन ने लांच किया डिजिटल कैमरा पावरशॉट G9 X Mark II
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-5:54 PM

जालंधरः लास वेगस में आयोजित CES 2017 (कस्टमर इलेक्ट्रॉनिक शो) में सोनी, कैनन, निकोन तथा पैनासोनिक जैसी कंपनियों का ही बोल-बाला है। इस शो में जापान की सबसे मशहूर मल्टीनेशनल कंपनी कैनन ने अपना डिजिटल कैमरा पावरशॉट G9 X Mark II लांच किया है। लुक में शानदार और साइज भी छोटे इस कैमरा की कीमत $529.99 (लगभग 35,960 रुपए) रखी है।

कैनन के इस कैमरा में 1 इंच का 20 MP CMOS सेंसर लगाया है। फोटो को बेहतर बनाने के लिए इसमें DIGIC 7 इमेज प्रोसेसर लगा है। पावरशॉट G9 X Mark II में 28-84mm वाले 3x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस को f2.0-f4.9 एपरचर के साथ लगाया गया है। कैमरे में 3.0 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है तथा यह 8.2 फ्रेम-पर-सेकंड की बर्स्ट मोड पर भी चलता है। इसके अलावा इस कैमरे में वाई-फाई, एनएफसी तथा फुल-एचडी विडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा है। यह कैमरा फरवरी में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।


Latest News