सावधान! अगर अापके WhatsApp पर भी अाया है ये मैसेज, तो न करें क्लिक

  • सावधान! अगर अापके WhatsApp पर भी अाया है ये मैसेज, तो न करें क्लिक
You Are HereGadgets
Thursday, May 10, 2018-1:25 PM

जालंधरः लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प पर इन दिनों एक नया बग फॉरवर्ड हो रहा है। एक मैसेज को रूप में भेजे गए इस बग पर टैप करने से लोगों के एंड्रॉयड फोन क्रैश तक हो जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक कोड अा रहा है जिसे टैप करने से व्हाट्सएप्प और ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों पर असर पड रहा है। 

 

स्लैशगियर की रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों के चैटबॉक्स में एक मैसेज अा रहा है और जिस पर टैप करने से एप्प में छुपे हुए सिंबल्स खुल जाते है। जिसके कारण एप्प और ऑपरेटिंग सिस्टम क्रैश हो रहे है। वहीं, इस मैसेज के 2 वेरियंट्स है जिसके एक वेरियंट में ब्लैक डॉट अा रहा है, जो यूजर्स को चेतावनी देता है। वहीं, दूसरा मैसेज यूजर्स के फोन और वॉट्सएप को नुकसान पहुंचा रहा है और यह किसी चेतावनी के साथ भी नहीं आता। 

 

बता दें कि हाल ही में एफ8 डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में व्हाट्सएप्प ने एेलान किया था कि उनके एप्प में स्टेटस फीचर के करीब 450 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स है।मार्क जुकरबर्ग ने मैसेजिंग एप्प में ग्रुप विडियो और वॉइस कॉलिंग सुविधा के अलावा स्टिकर्स का भी एेलान किया था। 
 


Latest News