सभी कारों में अप्रैल 2019 से एयरबैग व पार्किंग सेंसर होगा जरूरी

  • सभी कारों में अप्रैल 2019 से एयरबैग व पार्किंग सेंसर होगा जरूरी
You Are HereGadgets
Friday, September 1, 2017-8:01 PM

जालंधर- भारतीय सरकार ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए एक अधिसूचना जारी की है, जिससे अप्रैल 2019 से बनने वाली कारों में ड्राइवर एयरबैग, स्पीड वार्निग सिस्टम, सीट बेल्ट वार्निग सिस्टम तथा रिवर्स पार्किंग सेंसर लगाना जरूरी होगा। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रलय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक अप्रैल, 2019 से निर्माताओं के लिए एम-1 श्रेणी के वाहनों (ड्राइवर व आठ यात्री क्षमता वाली कार) में एआइएस-145 मानक सुरक्षा फीचर देना अनिवार्य होगा। 

PunjabKesari

इसके अलावा कारों की सुरक्षा के परीक्षण के लिए प्रस्तावित भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट प्रोग्राम के तहत इन फीचर्स वाली सभी कारों को सुरक्षा की फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की जाएगी।

 

बता दें कि  देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाओं में डेढ़ लाख लोग मारे जाते तथा तीन लाख लोग घायल होते हैं। इनमें अनेक हादसे ड्राइवर की मृत्यु या घायल होने, अंधाधुंध रफ्तार पर वाहन चलाने, पीछे भली भांति देखे बगैर वाहन को बैक करते तथा सीट बेल्ट न लगाने के कारण होते हैं। उपरोक्त फीचर अनिवार्य होने से इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। 


Latest News