7500 mAh बैटरी से लैस Cat ने लांच किया T20 टैबलेट

  • 7500 mAh बैटरी से लैस Cat ने लांच किया T20 टैबलेट
You Are HereGadgets
Friday, September 1, 2017-5:24 PM

जालंधरः अमरीकी कंपनी Caterpillar ने IFA 2017 इवेंट के दौरान अपने एक नए टैबलेट को लांच किया है। कंपनी ने यह टैबलेट Cat T20 के नाम से पेश किया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत (लगभग 49,500 रुपए) है।

 

कैट टी20 टैबलेट के स्पेसिफिकेशनः

इस टैबलेट में 8 इंच (800x1280 पिक्सल्स) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ल है जो गोरिल्ला ग्लाास प्रोटेक्शन से लैस है। टी20 टैबलेट में एक 1.44 गीगाहर्ट्ज़ इंटेल एटम ज़ेड8350 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। फोन में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है।

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। इसको पावर देने के लिए इसमें 7500 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बटैरी है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी 3.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, मिनी-एचडीएमआई, जीपीएस, ग्लोनास और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट जैसे फ़ीचर हैं।


Latest News