6GB रैम के साथ 20 अगस्त को भारत में लांच हो सकता है Cool Play 6 स्मार्टफोन

  • 6GB रैम के साथ 20 अगस्त को भारत में लांच हो सकता है Cool Play 6 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, August 14, 2017-4:53 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड भारत में अपना अगला स्मार्टफोन लांच करने के लिए तैयार है। यह इवेंट 6 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगा, जिसे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपना अगला स्मार्टफोन Cool Play 6 को 20 अगस्त को भारत में लांच कर सकती है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी (1080X 1920 पिक्सल) दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और Adreno 510 GPU के साथ पेश किया गया है। Cool Play 6 स्मार्टफोन में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल LED फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा अौर 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,060एमएएच की बैटरी दी गई है।


Latest News