क्या अाप जानते है कंप्यूटर की F1 से F12 Keys का सही इस्तेमाल

  • क्या अाप जानते है कंप्यूटर की F1 से F12 Keys का सही इस्तेमाल
You Are HereGadgets
Thursday, September 14, 2017-2:26 PM

जालंधर- अाज के समय में कंप्यूटर हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। ऑफिस हो या घर यूजर्स ई-मेल्स या किसी निजी काम के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हीं होंगे। कई लोग कंप्यूटर सीखने के लिए अलग-अलग तरह के कोर्स भी करते हैं। इसी के तहत अाज हम अापको कंप्यूटर में F - Keys के बारे में कुछ खास जानकारी दें रहे है। अाइए जानते है इसके बारे में

 

F Keys 


F1: जब भी आप किसी प्रोग्राम में काम कर रहे होते हैं और उसमें आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए तो यह Key प्रेस कर सकते हैं। इससे आपकी स्क्रीन पर हेल्प विंडो ओपन हो जाएगी।

F2: अगर आप किसी फाइल या फोल्डर का नाम बदलना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट कर इसे दबाएं। ऐसा करने से आप फाइल या फोल्डर का नाम बदल पाएंगे।

F3: किसी भी एप्प में सर्च ओपन करने के लिए इस Key का प्रयोग किया जा सकता है।

F4: अगर आप किसी विंडो को बंद करना चाहते हैं तो Alt+F4 Key दबाएं।

F5: किसी भी विंडो या प्रोग्राम को रिफ्रेश करने के लिए यह Key काम आती है।

F6: अगर आप इंटरनेट ब्राउजर की एड्रेस बार पर कर्सर ले जाना चाहते हैं तो इस Key को दबाएं।

F7: अगर आप MS Word में काम कर रहे हैं और spell check and grammar check फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह Key आपके काम आएगी।

F8: कंप्यूटर को ऑन करते समय अगर आप बूट मेन्यू में जाना चाहते हैं तो यह Key दबाएं।

F9: MS Word डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने और माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल के “Send and receives” ऑप्शन के लिए या Key काम आती है।

F10: अगर आप किसी एप्प में मेन्यू बार ओपन करना चाहते हैं तो यह Key काम आती है।

F11: ब्राउजर को फुल स्क्रीन या इससे बाहर आने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जा सकता है।

F12: अगर आप MS Word पर काम कर रहे हैं तो Save as डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए यह Key दबाएं।


Latest News