हर देश में होना चाहिए एक रिलायंस जियो: रीड हेस्टिंग्स

  • हर देश में होना चाहिए एक रिलायंस जियो: रीड हेस्टिंग्स
You Are HereGadgets
Tuesday, March 13, 2018-4:01 PM

जालंधर- रिलायंस जियो देशभर में सस्ते दामों पर इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए प्रसिद्व है। वहीं नेटफ्लिक्स के को-फाउंडर और सीईओ रीड हेस्टिंग्स का मानना है कि हर देश में रिलायंस जियो जैसा एक टेलीकॉम ऑपरेटर होना चाहिए। हेस्टिंग्स का कहना है कि बाकी टेलीकॉम ऑपरेटरों को भी रिलायंस जियो के नक्शेकदम पर चलना चाहिए और इंटरनेट को आसानी से उपलब्ध कराना चाहिए।

 

इसके अलावा उन्होने कहा कि, रिलायंस जियो का नेटवर्क भारत में परिवर्तनकारी रहा है और कंपनी ने डाटा की कीमत में भारी कमी कराई है। ऐसे ही प्रभाव वाले दुनिया में और भी लोग हैं जो लोगों तक आसानी से इंटरनेट पहुंचा सकते हैं। हमें उम्मीद है कि कोई ना कोई हर देश में एक रिलायंस जियो तैयार कर सकता है।

 

बता दें कि अमेजन प्राइम और हॉटस्टार द्वारा भारत में उपलब्ध कराया जाने वाला कंटेट ज्यादा लोकल है। जबकि नेटफ्लिक्स के ज्यादातर कंटेट इंग्लिश के हैं और यहां पर नेटफ्लिक्स की कीमत भी एक महत्वपूर्ण कारक है। 


Latest News