जल्द फेसबुक कमेंट्स भी हो सकते है Colorful, टेस्टिंग शुरू

  • जल्द फेसबुक कमेंट्स भी हो सकते है Colorful, टेस्टिंग शुरू
You Are HereGadgets
Saturday, September 9, 2017-12:38 PM

जालंधर- दुनियाभऱ में प्रसिद्व सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने पिछले महीने स्टेटस में कलर बैकग्राउंड के ऑप्शन को जोड़ा था। जानकारी के अनुसार अब फेसबुक अपने इस फीचर को अपने कमेंट्स में भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में इसे कुछ लोगों द्वारा टेस्टिंग के दौरान उपयोग किया गया। हांलाकि कंपनी ने अभी तक इसके बारें में कोई भी अधिकारिक घोषणा नही की है।


रिपोर्ट में बताया गया कि इस बदलाव को कुछ यूजर्स ने देखा है। यूजर्स ने पाया कि फेसबुक में कमेंट्स टाइप करते वक्त उन्हें बैकग्राउंड कलर सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलने लगा। हालांकि अभी ये साफ नहीं कि ये फीचर कब तक सभी के लिए लांच किया जाएगा या कभी नहीं किया जाएगा। अभी केवल इसे टेस्ट किया जा रहा है।

 

बता दें कि इस फीचर के बाद कमेंट्स सेलेक्ट किए गए बबल के अंदर दिखाई देंगे। वहीं  कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम हमेशा लोगों से बेहतर संवाद और जुड़ने के लिए नए-नए रास्ते तलाश रहे होते हैं। अब हम कमेंट्स में इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं।


Latest News