डेस्कटॉप यूजर्स के लिए फेसबुक लाया नया फीचर

  • डेस्कटॉप यूजर्स के लिए फेसबुक लाया नया फीचर
You Are HereGadgets
Friday, October 20, 2017-12:08 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने नए फीचर न्यूज फीड 'एक्सप्लोर' को पेश कर दिया है। इस फीचर में यूजर उन पेजों का कॉन्टेंट देख सकेंगे जिन्हें वे फॉलो नहीं करते। यह इंस्टाग्राम के सर्च फील्ड की तरह होगा। बता दें कि यह फीचर सबसे पहले फेसबुक के मोबाइल एप्प में उपलब्ध था, लेकिन अब यह डेस्कटॉप पर भी मौजूद होगा। डेस्कटॉप पर बाईं तरफ के साइडबार में 'एक्सप्लोर' नाम के सेक्शन में यह न्यूज फीड मौजूद होगी। 


जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल पर एक्स्प्लोर फीड 'मोर' मेन्यू में मिलती है। इसमें यूजर वह कॉन्टेंट भी देख सकेंगें। जिससे संबंधित पेज या लोगों को वे फॉलो नहीं करते हैं। इसका सबसे बडा लक्ष्य यह है कि साइट पर यूजर ज्यादा देर तक बने रहें। ऐसा होने पर फेसबुक कॉन्टेंट के बीच में यूजरों को ज्यादा ऐड देखने के मिलेंगी। इन एेडस से फेसबुक अधिक कमाई सकेगा। 


Latest News