आज लांच हो सकता है जीप रेनेगेड एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन, हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला

  • आज लांच हो सकता है जीप रेनेगेड एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन, हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला
You Are HereGadgets
Wednesday, June 6, 2018-1:15 PM

जालंधरः अमरीकी वाहन निर्माता कंपनी जीप आज अपनी रेनेगेड एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लांच करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार में 2.0 लीटर, फोर-सिलेंडर पेट्रोल 48V माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन दिया जाएगा। इंटीरियर की बात करें तो इसके मौजूदा 6.5 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन की जगह बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी।  फिलहाल इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

PunjabKesari

 

हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला

बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा। आपको बता दें कि हाल ही में हुंडई ने अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट अवतार लांच किया है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 9.43 लाख रुपए से शुरू होकर 13.59 लाख रुपए तक जाती है, वहीं कॉम्पैक्ट SUV हुंडई क्रेटा के डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए है जो डीजल टॉप मॉडल के लिए 15.03 लाख रुपए तक जाती है। 

 

PunjabKesari

 

पावर डिटेल्सः

कंपनी ने नई क्रेटा के कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है और कार 1.4-लीटर डीजल, 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल टॉप वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। जहां SUV के साथ पहले सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जा रहा था, अब कंपनी नई क्रेटा के डीजल-पेट्रोल दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है।


Latest News