फॉक्सवैगन vento AllStar एडिशन भारत में लांच, जानें फीचर्स

  • फॉक्सवैगन vento AllStar एडिशन भारत में लांच, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, September 10, 2017-4:35 PM

जालंधर- फॉक्सवैगन अपने वेंटो लायनअप में एक नया वेरीएट जोडा है। इस नए वेरिएट का नाम फॉक्सवैगन वेंटो आलसटार है। पोलो आलसटार की तरह ही इस में ऐकसट्रा फीचर्स दिये गए है । आलसटार पैकेज के साथ कार में लीनास अलौए व्हीलस, ऐलमीनियम पैडलस , ब्लैक ऐंड ग्रे इंटीरिअर, पेंटासटराईप ऐंथरेजिट फैबरिक सीटस, लैदर रेपर हैंड ब्रेक लीवर अौर सकफ प्लेट अौर बी-पिलर पर आलसटार बैज़ लगाया जाएगा। इस के साथ ही इस में ब्लू सिलक पेंट शेड आफर किया गया है।

 

खास फीचर्सः

फॉक्सवैगन वेंटो में नए फीचर्स के साथ कंफरटलाईन वेरिएट के सारे फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि इस में गरिल पर डिटेलिंग क्रोम अौर फ्रंट बम्पर की कमी महसूस हो सकती है। इस के साथ ही इस बात की पुष्टि नहीं हुी है कि इस के इंटीरियर में टच्च-सक्रीन इंफोटेनमेंट सिसटम दिया जाएगा जां नहीं। 

 

पावर स्पेसिफिकेशन :

वेंटो के आलसटार ट्रिम लैवल को पैट्रोल अौर डीज़ल दोनों वेरिएट में उतारा जाएगा। मौजूदा फाकसवैगन वेंटो में तीन इंजन आपशन- 1.6 लीटर MPI पैट्रोल (105 PS और 153 Nm ) , 1.2 लीटर TSI पैट्रोल (105 PS और 175 Nm) और 1.5 लीटर TDi डीज़ल (110 PS और 250 Nm) दिया गया है।  1.6 लिटर पैट्रोल में 5-स्पीड मैनूअल ट्रांसमिशन आपशन, 1.2 लीटर पैट्रोल में 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन दिया गया है। हालांकि डीजल वेरिऐंट में मैनूअलस अौर DSG दोनों आपशन दिए गए है।
 


Latest News