चीन में लगातार 20 घंटे वीडियो गेम खेलने के बाद शख्स हुआ लकवाग्रस्त

  • चीन में लगातार 20 घंटे वीडियो गेम खेलने के बाद शख्स हुआ लकवाग्रस्त
You Are HereGadgets
Saturday, February 3, 2018-5:08 PM

जालंधरः चीनी प्रांत जेजियांग में लगातार 20 घंटे वीडियो गेम खेलने के बाद एक शख्स के कमर का निचला भाग लकवाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, जब वह शख्स बाथरूम करने के लिए कुर्सी से उठा तो वह चलने में असमर्थ था।

रिपोर्ट के मुताबिक, युवक 27 जनवरी की शाम को कैफे में गेम खेलने के लिए गया और बिना रूके अगले दिन की दोपहर तक गेम खेलता रहा। वहीं, जब युवक बाथरुम  करने के लिए कुर्सी से उठा तो उसने महसूस किया, कि उसकी टांगों ने काम करना बंद कर दिया है। news website QQ.com के मुताबिक, युवक के दोस्त ने बताया कि जब हमने उसे देखा कि वह चलने में असमर्थ है तो हमने एम्बुलेंस को कॉल की। 


Latest News