खुशखबरी: TRAI के इस प्रस्‍ताव से 90 प्रतिशत तक और सस्ता हो जाएगा डाटा

  • खुशखबरी: TRAI के इस प्रस्‍ताव से 90 प्रतिशत तक और सस्ता हो जाएगा डाटा
You Are HereGadgets
Friday, April 6, 2018-9:09 AM

जालंधरः TRAI (टैलीकॉम रेग्‍युलेटरी ऑफ इंड‍िया) ने गुरुवार को सरकार को ऑपन आर्किटेक्चर पर आध‍ार‍ित WiFi सर्विसेस को लेकर एक र‍िपोर्ट सबम‍िट की जिससे डाटा की कीमतों में अब और कमी आ सकती है। सरकार को सौंपी रिपोर्ट में ट्राई ने कहा है कि ब्रॉडबैंड सेवाओं की पहुंच के मामले में भारत खासकर इसके ग्रामीण क्षेत्र दूसरे देशों के मुकाबले काफी पीछे हैं।  इस स्थिति से निपटने के लिए छोटे प्लेयर्स को वाई-फाई सेवाओं के क्षेत्र में प्रवेश दिलाना होगा तथा इनकी संख्या बढ़ानी होगी।

 

प्रॉजेक्ट को कामयाब बताते हुए ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा कि, 'देश भर में ब्रॉडबैंड का विस्तार डिजिटल इंडिया अहम अंग है। उपकरणों की कम लागत तथा मुफ्त स्पेक्ट्रम को देखते हुए वाई-फाई इसका सबसे सस्ता विकल्प है।' इस ऑपन आर्किटेक्‍चर से डाटा की मौजूदा कीमतों के मुकाबले 90 फीसदी तक कमी आएगी। नेटवर्क के इस नए मॉडल का नाम 'WiFi ऐक्‍सेस नेटवर्क इंटरफेस (WANI)' होगा। 


 


Latest News