गूगल की नई Search Light App में मिलेंगे कमाल के फीचर्स

  • गूगल की नई Search Light App में मिलेंगे कमाल के फीचर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, October 3, 2017-4:30 PM

जालंधर- धीमे इंटरनेट की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए गूगल अपने लाइट वर्जन  के सर्च एप्प की टेस्टिंग कर रही है। गूगल लाइट एप्प अभी केवल इंडोनेशिया में उपलब्ध है किंतु अब जल्द ही कंपनी अन्य खराब इंटरनेट वाले क्षेत्रों में लांच कर सकती है। वहीं अब कंपनी ने अब इसे संस्करण 0.2 में अपडेट किया है और इसके साथ एक ट्वीड लेआउट लाया गया है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक नया अपडेट वर्जन 0.2 पर उपलब्ध हो गया है। जिससे नए वर्जन में बदलाव देखने को मिलेंगे। ​इसमें दिए गए आइकन आकार में छोटे हैं। जिसमें उपर सभी आइकन दिए गए है जिनमें सर्च, इमेज, न्यूज, यूट्यूब, वेदर, ट्रांसलेट, आॅफलाइन पेज और फीडबैक दिया गया है। वहीं नीचे एक माइक बटन दिया गया है। 


इस एप्प की खास बात यह है कि इसमें कम डाटा का उपयोग होता है और डिवाइस पर लिमिटेड स्टोरेज करेगा। यह भारत जैसे विकासशील देशों के लिए अच्छी तरह से काम करता है।


Latest News