कम कीमत स्मार्टफोन के लिए गूगल ने लांच किया एंड्रॉयड ओरियो गो

  • कम कीमत स्मार्टफोन के लिए गूगल ने लांच किया एंड्रॉयड ओरियो गो
You Are HereGadgets
Tuesday, December 5, 2017-4:22 PM

जालंधरः अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने नई दिल्ली में चल रहे गूगल फॉर इंडिया इंवेट में एंड्रॉयड ओरियो गो को लांच कर दिया है। यह एप्प 512 एमबी-1 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन के लिए है। वहीं, यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का एक ऑप्टिमाइज़्ड वर्ज़न है जिसे कम कीमत वाले स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है। यह अगले कुछ महीनों में उपलब्ध होगा जबकि अभी एंड्रॉयड 8.1 के जरिए डेवेलेपर के लिए उपलब्ध है। 

इसके अलावा कंपनी ने कहा कि पहले से इंस्टॉल आने वाले एप्प ऑप्टिमाइज़ होने पर 50 प्रतिशत कम स्टोरेज की ख़पत करेंगे। गूगल ने कहा कि एक औसत ओरियो गो डिवाइस में इन ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ 1,000 अतिरिक्त तस्वीरें स्टोर की जा सकेंगी। ओरियो गो पर चलने वाले डिवाइस में 15 प्रतिशत तेज स्टार्टअप टाइम होगा। इस एप्प में अापको सिक्योरिटी फ़ीचर भी मिलेगें।  गूगल एप्स को लो-एंड डिवाइस के साथ बेहतर काम करने के इरादे से ऑप्टिमाइज़ किया गया है। और असिस्टेंट, जीमेल, क्रोम, सर्च, मैप्स, यूट्यूब और जीबोर्ड  गो वर्ज़न सभी ओरियो गो डिवाइस में प्रीलोड आएंगे।


Latest News