फेक एप्स के लिए गूगल ने प्ले प्रोटेक्ट का रोल आउट किया शुरू

  • फेक एप्स के लिए गूगल ने प्ले प्रोटेक्ट का रोल आउट किया शुरू
You Are HereGadgets
Friday, July 21, 2017-7:53 PM

जालंधर- गूगल ने फेक एप और वायरस से बचाने के लिए इस साल हुए I/0 2017 में Google Play Protect फीचर को पेश किया था। जानकारी के अनुसार वहीं, अब गूगल ने प्ले प्रोटेक्ट का रोल आउट शुरू कर दिया है। यह मोबाइल में कोई अनसेफ एप नजर आने पर यह यूजर को सूचित करेगा। बता दें कि यह फीचर गूगल मोबाइल सर्विसेज 11 या इससे ऊपर की एंड्राइड डिवाइस पर कार्य काम करेगा।

pr

गूगल के अनुसार, प्ले प्रोटेक्ट सुविधा आपके प्ले स्टोर से एप्स को स्वचालित रूप से स्कैन करेगा, जो यह सुनिश्चित करने के लिए है कि कोई कहीं कोई परेशानी तो नहीं है। अगर कोई एप ठीक नहीं होगा तो यह अपने आप उसे रीमूव कर देगा। यह फीचर सिक्योरिटी सेटिंग्स में गूगल सेक्शन के अंदर दिखेगा। हालांकि, यह फीचर खुद ब खुद अनसेफ एप्स की जानकारी देगा।

इसके अलावा, प्ले प्रोटेक्टेड के साथ गूगल यह सुनिश्चित करता है कि यह केवल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए गए एप्प के लिए सीमित नहीं है। थर्ड पार्टी द्वारा डाउनलोड किए गए एप्प को भी यह स्कैन करेगा।


Latest News