बिक्री बढ़ाने के लिए भारत में खुलेंगे गूगल के स्टोर्स

  • बिक्री बढ़ाने के लिए भारत में खुलेंगे गूगल के स्टोर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, December 26, 2017-3:34 PM

जालंधर- भारत दुनिया में स्मार्टफोन के सबसे तेजी से बढ़ने वाले मार्केट्स में से एक है। इसी को देखते हुए टैक जायंट गूगल स्मार्टफोन बेचने के लिए भारत में स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में 2018 के अंत में 'एक्सपीरियंस सेंटर' खोलेगी।

 

इसके अलावा सूत्रों ने बताया कि गूगल ने पिछले कुछ सप्ताहों में अपने स्टोर्स का ट्रायल किया है। इसके लिए कंपनी ने मुंबई में हाई स्ट्रीट फिनिक्स मॉल, दिल्ली-एनसीआर में में सेलेक्ट सिटीवॉक, प्रोमेनेड, मॉल ऑफ इंडिया और कुछ अन्य जगहों पर अस्थायी स्टोर्स खोलकर अपने पिक्सल 2 स्मार्टफोन प्रदर्शित किए थे और कस्टमर्स को इन स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी दी थी। 


बता दें कि इससे पहले गूगल ने बी.के. मोदी के स्पाइस ग्रुप के साथ पार्टनरशिप में 2013 में एंड्रॉयड आउटलेट खोले थे। इन स्टोर्स में सैमसंग, सोनी, एचटीसी, लेनोवो, जोलो, माइक्रोमैक्स और कार्बन के अलावा स्पाइस ब्रैंड के स्मार्टफोन बेचे जाते थे। 


Latest News