बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ एचपी Spectre 13 लैपटॉप

  • बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ एचपी Spectre 13 लैपटॉप
You Are HereGadgets
Sunday, October 29, 2017-3:04 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी एचपी ने हाल ही में अभी अपना नया लैपटॉप Spectre 13 के नाम से लांच किया है। वहीं, अब यह लैपटॉप अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। कंपनी के इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 86,600 रुपए है।  

Image result for HP, HP Spectre, HP Spectre 13 laptop, HP Spectre 13 laptop sale

HP Spectre 13 के फीचर्स

एचपी के इस नए लैपटॉप में 13 इंच की डिस्प्ले दी गई है जोकि 4के माइक्रो एडज बैजल-लैस फीचर से लैस है। लैपटॉप 8वीं जनेरेशन के इंटेल कोर i5 और i7 प्रोसेसर से लैस है। HP Spectre 13 लैपटॉप में 16जीबी रैम दी गई है और फाइल को सेव करने के लिए इसमें 1TB HDD मौजूद है। वहीं, इस लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट की सुविधा दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप की बैटरी 11.5 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। 
 


Latest News