कार्बन के इन फोन्स को खरीदने पर आइडिया देगी कैशबैक ऑफर

  • कार्बन के इन फोन्स को खरीदने पर आइडिया देगी कैशबैक ऑफर
You Are HereGadgets
Wednesday, January 31, 2018-1:10 PM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी आइडिया ने कार्बन के स्मार्टफोन्स और फीचर फोन्स पर कैशबैक ऑफर पेश किया है, जिससे अब ग्राहक पहले से कहीं कम कीमत के साथ इन फोन्स को खरीद सकते हैं। ये कैशबैक ऑफर 1 फरवरी 2018 से शुरू होगा और इस कैशबैक ऑफर में कार्बन के स्मार्टफोन A41 पावर, A9 इंडियन, युवा 2 और फीचर फोन K310n, K24 प्लस और K9 जंबो शामिल हैं।

 

स्मार्टफोन्स

कार्बन के ए41 पावर और ए9 इंडियन पर कंपनी 1,500 रुपए का कैशबैक दे रही है।जिसके बाद ये 2,999 रूपए और 3,699 रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कैशबैक की राशि यूजर के आइडिया वॉलेट में आएगी। जिसमें 500 रुपए 18 महीने पूरे होने पर मिलेंगे वहीं, बाकी के 1,000 रुपए 36 महीने पूरे होने पर आइडिया वॉलेट में मिलेगें।

 

इसके अलावा आइडिया, कार्बन के युवा 2 पर भी 2,000 रुपए का कैशबैक दे रही है। इस 4जी फोन की वर्तमान कीमत 4,999 रुपए है, जो घटकर 2,999 रुपए हो जाएगी। इस कैशबैक ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को पहले 18 महीने में कुल 3,000 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा और दूसरे 18 महीने में भी कुल 3,000 रुपए का ही रिचार्ज और करवाना होगा।

 

फीचर फोन

कार्बन के K310n, K24 प्लस और K9 जंबो फोन्स पर  आइडिया 1000 रूपए के कैशबैक की सुविधा दे रही है। बात करें इनकी कीमत की तो ये 999 रूपए, 1199 रूपए और 1399 रूपए की कीमत के साथ हैं।

 

इन फोन्स पर कैशबैक की सुविधा को पाने के लिए आइडिया यूजर्स को फोन खरीदी के बाद पहले 18 महीनों में 2700 रूपए तक का रिचार्ज कराना होगा जिसके बाद पहले 500 रूपए का कैशबैक मिलेगा। इसके बाद बाकी 18 महीनों में भी 2700 रूपए तक का रिचार्ज कराना होगा जिसके बाद बाकी बचे 500 रूपए का कैशबैक दिया जाएगा। 


Latest News