अमरीका में Apple Music बन सकता है सबसे बड़ा म्यूजिक प्लेटफॉर्म: रिपोर्ट

  • अमरीका में Apple Music बन सकता है सबसे बड़ा म्यूजिक प्लेटफॉर्म: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Monday, February 5, 2018-8:45 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल से संबंधित एक नई जानकारी सामने अाई है जिसमें बताया गया है कि एप्पल का म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इस साल के अाखिर में ग्राहक आधार के मामले में Spotify की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है। जिससे जल्द ही Apple Music यूएस में Spotify को पीछे छोड़ सकता है।

 

रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल म्यूजिक एक महीने में लगभग 5 प्रतिशत बढ़ रहा है, जबकि Spotify लगभग 2 प्रतिशत बढ़ रहा है। वहीं Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग के करीब 70 मिलियन पेड सब्सक्राइबर और 100 मिलियन से अधिक कुल सब्सक्राइबर के साथ बाजार में निर्विवाद लीडर है। इसके मुकाबले एप्पल ने अपने प्लेटफॉर्म पर 36 मिलियन सब्सक्राइबरों की पुष्टि की है, जबकि एप्पल म्यूजिक की तुलना में Spotify दोगुना है।

 

बता दें कि एप्पल म्यूजिक को जून 2015 में पेश किया गया था और कंपनी के iPhone पर डिफॉल्ट म्यूजिक प्लेयर के रूप में होने के कारण इसे काफी लोकप्रियता मिली है। 


Latest News