Jio Phone के जवाब में Intex ने लांच किया 4जी फ़ीचर फोन

  • Jio Phone के जवाब में Intex ने लांच किया 4जी फ़ीचर फोन
You Are HereGadgets
Tuesday, August 1, 2017-4:50 PM

जालंधरः भारत की 4जी निर्माता कंपनी रिलायंस जियो के Jio Phone के जवाब में अब, घरेलू स्मार्टफोन निर्माता इंटकेस टेक्नोलॉजीज़ ने अपना पहला 4जी वीओएलटीई फ़ीचर (स्मार्ट फ़ीचर फोन) फोन टर्बो प्लस 4जी लांच कर दिया है। Intex Turbo+ 4G को इंटेक्स ने अपनी नई नवरत्न सीरीज़ के तहत लॉन्च किया है। एक 4जी फ़ीचर फोन के अलावा कंपनी ने आठ 2जी फ़ीचर फोन भी पेश किए। इंटेक्स टर्बो+ 4जी वीओएलटीई फ़ीचर फोन की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है लेकिन जानकारी दी है कि 4जी और 2जी सभी फोन की कीमत 700 रुपए से 1,500 रुपए के बीच होगी।

इंटेक्स टर्बो+

इस फोन में एक 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्पेल है। फोन में 4जी वीओएलटीई नेटवर्क मिलता है जिससे हाई वॉयस कक्वालिटी मिलने का दावा है। फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी है। 4जी डिवाइस काईओएस सॉफ्टवेयर पर चलता है और इसमें एक डुअल कोर प्रोसेसर है। कैमरे की बात केरं तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए वीजीए कैमरा दिया गया है। फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा फोन की स्टोरेज बढ़ाने के लिए 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 2जी फ़ीचर फोनः

ईको सीरीज़ में ईको 102+, ईको 106+ और ईको सेल्फी लांच किए। इन तीनों फोन में 1.8 इंच क्यूवीजीए स्क्रीन है। Eco 102+ में करेंसी वेरिफिकेशन फ़ीचर है। इस फोन में 800 एमएएच की बैटरी, वायरलैस एफएम और कैमरा है। Eco 106+ में 1000 एमएएच की बैटरी, वायरलैस एफएम और 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इस वेरिएंट में 1800 एमएएच की बैटरी है।

टर्बो सीरीज़ः

इस सीरीज़ के फोन 2.4 इंच डिस्प्ले के साथ आते हैं। टर्बो शाइन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इस फोन में 1400 एमएएच की बैटरी, वायरलैस एफएम, 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट है। टर्बो सेल्फी 18 में फ्लैश के साथ डुअल कैमरा है, जिसे पावर देने के लिए 1800 एमएएच की बैटरी है।

अल्ट्रा सीरीज़ः

इसमें 2.4 इंच डिस्प्ले, फ्लैश के साथ कैमरा और 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट जैसे फ़ीचर हैं। अल्ट्रा सेल्फी में 2.8  इंच डिस्प्ले, डुअल कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी है।

इंटेक्स लायंस जी10ः

इस फोन 2.4 इंच डिस्प्ले, 2000 तक फोन कॉन्टेक्ट स्टोर करने की क्षमता, कैमरा और 1450  एमएएच बैटरी दी गई है। इस फोन की स्टोरेज को 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि इसी महीने रिलायंस जियो ने अपना 4जी फ़ीचर फोन जियो फोन लांच किया था। इसके अलावा लावा ने भी इसी साल फरवरी में अपना पहला 4जी वीओएलटीई फ़ीचर फोन लावा 4जी एम कनेक्ट1 पेश किया था। लावा एम कनेक्ट एम1 की कीमत 3,333 रुपए है। वहीं Jio Phone के लिए ग्राहक को कोई कीमत नहीं चुकानी होगी यानी फोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी। फोन के लिए सिक्योरिटी के तौर पर 1,500 रुपए लिए जाएंगे जो तीन साल बाद ग्राहक को वापस मिल जाएंगे। जियोफोन के लिए बीटा टेस्टिंग 15 अगस्त से शुरू होगी।
 


Latest News