शुक्रवार से प्री- ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा iPhone X

  • शुक्रवार से प्री- ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा iPhone X
You Are HereGadgets
Wednesday, October 25, 2017-1:11 PM

जालंधरः अमरीकी टैकनोलॉजी कंपनी एप्पल ने पिछले महीने 12 सितंबर को अपने तीन  नए डिवाइसिस iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X को लॉन्च किया था। जिनमें से iPhone 8 और iPhone 8 Plus भारत सहित कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। वहीं, iPhone X भारत में अगले महीने लांच होगा। 

 

बता दें कि आईफोन एक्स 27 अक्टूबर, शुक्रवार रात 12 बजे से भारत सहित कई अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। ऐप्पल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक iPhone X 55 से ज़्यादा देशों में 3 नवंबर से एप्पल स्टोर में मिलने लगेगा।

 

आईफोन एक्स की कीमत

iPhone X के दो स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होंगे- 64 जीबी और 256 जीबी। कम स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अमेरिकी मार्केट में 999 डॉलर और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,149 डॉलर होगी। भारतीय बाजार की बात करें तो iPhone X का दाम 89,000 रुपए से शुरू होगा। फोन सिल्वर व स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

 

iphone x के फीचर्स

डिस्प्ले  5.8 इंच (1125x2436 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  हेक्सा-कोर
 रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
रियर कैमरा 12MP,12MP
फ्रंट कैमरा  7MP
बैटरी   2716mAh
अॉपरेटिंग  सिस्टम  आईओएस 11


 


Latest News