भारत में लांच हुआ JBL साउंडगियर ब्लूटुथ स्पीकर

  • भारत में लांच हुआ JBL साउंडगियर ब्लूटुथ स्पीकर
You Are HereGadgets
Thursday, March 15, 2018-11:05 AM

जालंधरः सैमसंग इलैक्ट्रॉनिक्स की स्वामित्व कंपनी हरमन इंटरनेशनल ने भारत में कल एक नया वियरेबल साउंड डिवाइस 'JBL Soundgear' नाम से लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 14,999 रुपए रखी है। यह स्पीकर जल्द ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा ग्राहक इसे HARMAN की आधिकारिक वेबसाइट- www.harmanaudio.in पर जाकर भी खरीद सकते हैं।

 

फीचर्सः

इस वायरलेस ब्लूटुथ स्पीकर को आप गले में पहन सकते हैं। इस डिवाइस को स्मार्टफोन या टैबलेट से ब्लूटुथ के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है। इस डिवाइस की प्लेटाइम क्षमता 6 घंटे की है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-माइक्रोफोन कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम है जो गैरजरूरी Echo और नॉइज को कैंसिल करता है। इसकी वजह से यूजर्स को म्यूजिक या कॉल के दौरान बेहतर साउंड क्लियरिटी मिलती है। 
 


Latest News